मर्सिया,भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन दौरे के अपने तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 5-2 से हरा दिया। इस जीत की बदौलत भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। पहले मैच में करीबी अंतर से हारने और दूसरे मैच में बराबरी पर रहने वाली भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक कांस्य विजेता स्पेन को कोई अवसर न देते हुए मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से युवा स्ट्राइकर लालरेमसियामी ने (17वें और 58वें मिनट) में दो गोल किया जबकि नेहा गोयल ने (21वें मिनट), नवनीत कौर ने (32वें मिनट) और कप्तान रानी रामपाल ने (51वें मिनट) में गोल किया। वहीं मेजबान स्पेन टीम की ओर से दोनों गोल बर्टा बोनासट्रे ने किए।
मैच का पहला गोल बर्टा ने सातवें मिनट में किया पर लालरेमसियामी ने 17वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को बराबरी पर ला दिया। चार मिनट बाद नेहा ने एक और गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। नवनीत ने 35वें मिनट में भारत की बढ़त को एक गोल से बढ़ाकर 3-1 कर दिया पर बर्टा ने एक और गोल दागकर भारतीय टीम की बढ़त को 3-2 तक कर दिया। रानी ने 51वें मिनट भारत की ओर से चौथा गोल दागा जबकि लालरेमसियामी ने अंतिम मिनटों में एक और गोल करके भारत की 5-2 से जीत तय कर दी। भारतीय टीम की जीत से उत्साहित मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि हम अपने प्रदर्शन में अधिक स्थिरता लाने पर काम कर रहे हैं और प्रत्येक मैच के साथ हमारी टीम बेहतर हो रही है। अब हमें अगले मैच में भी इस प्रदर्शन को बनाये रखना होगा।