राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद कर रहा है। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी दलों के नेताओं ने उनकी समाधि राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और आर्मी स्टाफ ने बापू को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 30 जनवरी को गुजरात के सूरत और डांडी का दौरा करेंगे जहां वे सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे साथ ही एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे एवं न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। यहां 25,500 वर्ग मीटर से भी बड़े क्षेत्र में 354 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है। सौर ऊर्जा और एलईडी प्रकाश व्यवस्था के इस्तेमाल से यह एक पर्यावरण अनुकूल भवन होगा। इसका काम पूरा होने पर, 1800 से अधिक यात्रियों की आवाजाही की क्षमता हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *