बांदा, बांदा जिले में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक द्वारा कई बालू खदानों में छापेमारी के दौरान जब्त किए गए 143 ओवरलोड ट्रकों में से 28 सुपूर्दगारों के कब्जे से लापता हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार और शुक्रवार रात कई बालू खदानों में औचक छापेमारी कर 143 ओवरलोड ट्रक जब्त किए थे। इनमें केवल नौ ट्रक पुलिस की सुपूर्दगी में दिए गए हैं, बाकी उपजिलाधिकारी पैलानी को सुपूर्दगार तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिन्हें उपजिलाधिकारी ने संबंधित बालू खदान मालिकों को सुपूर्द कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए सांडी खादर बालू खदान से 28 ओवरलोड ट्रक लापता होने की सूचना मिली।
अबतक खदान मालिक/सुपूर्दगार या उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। इस मामले की पूरी जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी पैलानी की है। पैलानी के उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि खनिकर्म निदेशक द्वारा जब्त ओवरलोड ट्रकों की सुपूर्दगी लेने से परेंदा और खप्टिहाकलां पुलिस ने मना कर दिया था, जो बाद में चार खदान आवंटियों को लिखा-पढ़ी में सौंपे गए थे। इनमें से कितने ट्रक लापता हुए हैं, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। तहसीलदार से मामले की जांच कराई जाएगी।”