भोपाल,प्रदेश के पूर्व मंत्री रामक्रष्ण कुसमारिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के लिए समय मांगा है।गत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में ताल ठोकने के कारण उन्हें पूर्व में भाजपा से निष्कासित किया जा चुका है। समझा जा रहा है कि सीएम से मुलाकात के दौरान वे लोकसभा चुनाव में दमोह और खजुराहो में से किसी एक सीट से कांग्रेस का टिकट मांग सकते हैं। कुसमारिया चार बार दमोह और एक बार खजुराहो से सांसद रहे हैं। कुसमारिया कल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से भी मिलने पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है कहना है कि कुसमारिया ने गौर के जरिए भी कांग्रेस नेताओं तक अपनी मंशा पहुंचाई हैं। गौर पहले ही बता चुके हैं कि कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव में उतरने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के खिलाफ ताल ठोकने वाली इन दोनों वरिष्ठ नेताओं से खिलाफ पार्टी का रवैया क्या रहता है।