ग्वालियर, सेंट्रल जीएसटी एवं एक्साइज विभाग की अलग-अलग टीमों ने ग्वालियर और मुरैना की 9 फर्मों पर छापे डालकर जांच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार यह कार्यवाही अगले 2 दिनों तक और भी चल सकती हैं।स्टील कारोबारियों के यहां छापे डाले गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर और मुरैना की इन फर्मों में बड़ी मात्रा में फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लिए जाने की आशंका के चलते छापे डाले गए हैं। जिन प्रतिष्ठानों में छापे डाले गए हैं । उन सभी के सनलिप्तता इंदौर की आयरन स्टील के कारोबार से जुड़ी हुई है। नया बाजार स्थित एडी स्टील एंड स्क्रैप सप्लायर्स के संचालक अमित गुप्ता सहित 8 अन्य स्थानों पर छापे डाले गए हैं। इसमें करोड़ों रुपए की कर अपवंचन का खुलासा होने की बात कही जा रही है।