गांधीनगर,गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने बलात्कार के दोषी आसाराम को पत्र लिखकर उनके संगठन को बधाई दी है। शिक्षा मंत्री ने आसाराम के आश्रम में 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाए जाने की बधाई दी है। गुजरात के मंत्री का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो गुजरात की सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है। भूपेंद्र सिंह ने पत्र के लिए बाकायदा ऑफिशल लेटरहेड का इस्तेमाल किया है। इसमें उनकी तस्वीर और मंत्रालय का नाम दिया गया है। भूपेंन्द्र सिंह ने लिखा कि आपकी संस्था 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाकर सराहनीय काम कर रही है। जो अपने माता-पिता और गुरु की सेवा करते हैं,वो अपने आप में सम्मानित हैं।
भारतीय संस्कृति में एक सूत्र है मातृ देवो भव,पितृ देवो भव और आचार्य देवो भव सभी को प्रेरित करता है। आपकी संस्था ने एक नई पहल की है जिसके तहत 14 फरवरी 2019 को आपके आश्रम में मातृ-पितृ दिवस मनाया जाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि इस शुरुआत को बड़ी सफलता है और युवक-युवतियां अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आखिर में उन्होंने लिखा,’मैं आपकी संस्था को इस नेक काम के लिए बधाई देता हूं। इस बारे में भूपेंद्र सिंह ने जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह बहुत छोटा मामला है, इसे बड़ा न बनाएं।