आईएएस बी चन्द्रकला से खनन घोटाला मामले में ईडी ने की पूछताछ

लखनऊ, उत्तरप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए हमीरपुर खनन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम आईएएस बी चंद्रकला से पूछताछ कर रही है। लखनऊ में बुधवार सुबह से ईडी के ऑफिस में बी.चंद्रकला से पूछताछ जारी है। उन पर नियमों का उल्लंघन कर ठेका देने का आरोप है। इसके पहले सीबीआई की टीम उनके नोएडा स्थित घर की तलाशी भी ले चुकी है। बता दें कि इसके पहले सीबीआई ने उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन के एक मामले में संदिग्धों से सोमवार को पूछताछ की थी। अधिकारियों ने यहां बताया कि पहले चरण में हमीरपुर में डेरा डाले हुई एजेंसी की टीम ने कई निजी व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों से पूछताछ की। सीबीआई ने खनन लीज के आवंटन से संबंधित रिकॉर्डों और फाइलों का भी विश्लेषण किया। साल 2012-13 में अखिलेश यादव सरकार के दौरान राज्य की ई-निविदा नीति का उल्लंघन कर इन खदानों का कथित तौर पर आवंटन किया गया। संघीय जांच एजेंसी ने आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला, समाजवादी पार्टी के पार्षद रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित सहित 11 लोगों के खिलाफ अपनी प्राथमिकी के संबंध में जनवरी में 14 स्थानों पर छापे मारे थे।
बात दे कि अवैध खनन का ये मामला सपा सरकारी में साल 2012 से 2016 के बीच का है। अवैध खनन के इस खेल का भंडाफोड़ करने के लिए 2016 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं थीं। इसपर सुनवाई करते हुए 28 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की तो उस साल 2012 से 2016 तक हमीरपुर जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के सबूत मिले। अवैध खनन से सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचाई गई थी। उस वक्त आइएएस अधिकारी बी चंद्रकला हमीरपुर की जिलाधिकारी थीं। उन पर भी अवैध खनन में शामिल होने और मनमाने तरीके से खनन के पट्टे बांटने का आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *