हैम्लटन,भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में खेली जा रही पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त मिल गई है। टीम के कप्तान विराट कोहली को भी आराम दे दिया गया है और रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में इस दौरे पर ले जाये गये युवा खिलाड़ियों को बचे हुए दो एकदिवसीय मैचों में खेलने का अवसर मिल सकता है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय के लिए तीन नए खिलाडिय़ों को टीम में शामिल कर सकती है। इन तीन खिलाडिय़ों के लिए टीम में खेल रहे कुछ सीनियर साथियों को बाहर बिठाया जा सकता है। ये सीनियर खिलाड़ी भी लगातार खेल रहे हैं और उन्हें भी तरोताजा होने आराम की जरुरत है। इन खिलाड़ियों को मिल सकता है अवसर।
शुभमन गिल : कप्तान विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर शुभमन बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
खलील अहमद : सीरीज में खलील अहमद को मौका मिल सकता है। वह भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।
मोहम्मद सिराज : मोहम्मद शमी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। लंबे ऑस्ट्रेलियन टूर के बाद से उन्हें आराम देने के लिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।