जकार्ता, भारत की अनुभवी खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स का महिला एकल खिताब अपने नाम किया पर इस दौरान उन्होंने खेल भावना का भी बखूबी ध्यान रखा। ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं। इनमें वह मारिन को सहारा देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में साइना और मारिन कमरे में बैठी हुई हैं। महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी मारिन को सहारा देती साइना की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘काफी अच्छा लगा देखकर जिस तरह साइना ने फाइनल में पहुंचने तक का सफर किया और फिर इस खिताब को जीतने वालीं पहली महिला शटलर बनीं। साइना को भी चोटों का सामना करना पड़ा है और उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की। मुझे पूरा भरोसा है कि मारिन भी वापसी करेंगी।’ इससे पहले साइना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस तरीके का फाइनल नहीं चाहती थी। खिलाड़ियों के लिए चोट सबसे खराब होती हैं और देखकर बेहद दुख हुआ कि महिला बैडमिंटन की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मारिन को भी आज इससे संघर्ष करना पड़ा है। जल्द ठीक होकर वापसी करो।’