माउंट माउंगानुई,टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में एकसाथ कई उपलब्धियां हासिल की है। रोहित ने अपने 199वें एकदिवसीय में न केवल 39वां अर्धशतक लगाया बल्कि पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ते ही टीम इंडिया की ओर सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले धोनी ने भारत की ओर से अब तक 215 छक्के लगाए हैं। अब रोहित के नाम भी इतने ही छक्के हो गए हैं।
भारत के लिए एकदिवसीय में सर्वाधिक छक्के
215- रोहित शर्मा
215- एमएस धोनी
195- सचिन तेंदुलकर
189- सौरव गांगुली
153- युवराज सिंह
10,000 रन हुए बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बने
रोहित ने 62 रनों की पारी के दौरान 21 रन बनाते ही लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिये। ऐसा करने वाले वह भारत के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने अपनी 260वीं पारी में यह आंकड़ा हासिल किया। रोहित भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे किए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं। वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीमों को एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय का दर्जा प्राप्त नहीं है। लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है।
कम पारियों में 10,000 रन
219 पारियां – विराट कोहली
252 पारियां – सौरव गांगली
257 पारियां – सचिन तेंदुलकर
260 पारियां – रोहित शर्मा ।