बालाघाट, जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर माॅयल लिमिटेड भरवेली खदान में आज सुबह 3 बजे के आसपास 12लेबल भूमिगत खदान में पीकेजेटी कंपनी में कार्यरत श्रमिक नीतिन नेताम पिता पूनाराम नेताम आयु 42 वर्ष की नार्थ सेक्सन हाॅलेज रोड पर खदान धसने से गंभीर चोटे आने के कारण की मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच माह की मासूम बच्ची को छोड गया है। घटना की सूचना मिलते ही माॅयल के कर्मचारियों व अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे उपास्थित श्रमिकों के माध्यम से खदान में फंसे श्रमिक को निकालकर जिला अस्पताल लेकर आये पर उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक श्रमिक वर्ष अक्टूबर,2014 से उपरोक्त प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। इस घटना से खदान के भीरत सुरक्षा प्रबंध के समक्ष प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। घटना के शोक में भरवेली में कंपनी का काम बंद रहा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक साथी एवं अन्य पक्ष मृतक के अंतिम संस्कार में पहुंच सकें।