ऊना,लोकसभा चुनाव की तैयारी में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आ चुके है। जहां पीएम मोदी देशभर में लगातार रैली कर रहे है। वहीं इसी कड़ी में ऊना जिला के इंदिरा खेल मैदान में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए एक नई वन रैंक-वन पेंशन का मतलब है ऑनली राहुल-ऑनली प्रियंका वाड्रा वन रैंक पेंशन। शाह ने कहा कि 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। मोदी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएंगे। 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन गरीबी हमारी सरकार को दूर करनी पड़ती है तो कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में क्या किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में 5 साल कांग्रेस की सरकार में राजा, रानी और राजकुमार के अलावा किसी का स्थान नहीं था, अब जयराम ठाकुर की सरकार में जनता को लगता है कि ये उनकी खुद की सरकार है। पूर्व में अटल जी भी हिमाचल से जुड़े रहते थे और अब मोदी जी भी हिमाचल से जुड़े रहते है। हिमाचल की जनता के आशीर्वाद से केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद, मोदी जी ने वन रैंक-वन पेंशन का अपना वादा पूरा करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि हमारी जीत का आधार हमारा कार्यकर्ता है और भाजपा का हर कार्यकर्ता 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने को तैयार है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग से हिमाचल को 44,235 करोड़ रुपए मिले थे, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने हिमाचल को 1,15,865 करोड़ रुपये देने का का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब से गरीब के स्वास्थ्य की चिंता की है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जिस एक लीडर चलाए, देश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जिस कोई डीलर चलाए। देश को मोदी जी के नेतृत्व वाली एक मजबूत सरकार चाहिए नाकि कोई मजबूर सरकार। जो लोग 650 करोड़ की चोरी के मामले में जमानत पर घूम रहें है वो मोदी जी पर झूठे आरोप लगा रहें है।