कैथल,जींद उपचुनाव में सभी उम्मीदवार भले ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मतदान के दिन दिग्गजों ने अपने दिन की शुरुआत कुछ इस तरह से की किसी ने मंदिर में माथा टेक कर दिन की शुरुआत की तो किसी ने अपनी मां के साथ मतदान किया। जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने माता जयंति देवी मंदिर में शीश नवाया तो कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला सोमनाथ मंदिर में नतमस्तक हुए और जीत की कामना की। वहीं बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा भी अपनी मां के साथ वोट डालने पहुंचे। वहीं इनेलो के उम्मीदवार उमेद रेढू ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। लेकिन दावा इनका भी वही था कि जीत उनकी ही होगी। सबकी अपनी-अपनी ढफली अपना-अपना राग था लेकिन जींद उपचुनाव में ढफली भले ही सबकी अलग हो लेकिन राग एक ही है वो है जीत का दावा लेकिन असल फैसला तो जनता जनार्दन को ही करना है। लिहाजा,अब देखना ये है कि 31 जनवरी को किसके दावों में दम नजर आता है और किसके दावों का दम निकलता है।
बता दें कि जींद में 46 साल से भले ही गैर जाट चेहरा जीतता रहा हो, लेकिन इस बार सबकी नजर 50 हजार जाट वोटरों पर हैं। इसलिए प्रचार के दौरान हर दल के प्रत्याशी खाप प्रतिनिधियों को मनाने में जुटे रहे और यहां भी बीजेपी ने टेकराम कंडेला को मनाकर बाजी मार ली कुल मिलाकर इस रण में कोई इतिहास दोहराने के लिए मैदान में उतरा तो कोई इतिहास बदलने के लिए लेकिन इतिहास दोहराने और बदलने में जातिगत फैक्टर ही अहम रोल अदा करेगा। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 72 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ, लेकिन पांच बजे तक जो लोग लाइनों में खड़े थे उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने दिया गया। इससे पूर्व मतदान के लिए कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से लंबी कतारें लग गई थी। कई जगह ईवीएम में खराबी आने से मतदान में बाधा आई, लेकिन कुछ ही देर में इन्हें ठीक कर दिया गया। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं में वोटिंग के प्रति उत्साह नजर आया। जलालपुर कला गांव के बूथ नंबर 146 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने से तनाव पैदा हो गया। मतदाताओं ने अधिकारियों पर इस बारे में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। सुबह जींद शहर के हिंदू कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर भी ईवीएम गड़बड़ी आने से मतदान बाधित हुआ। जिले के गांव जुलानी में भी ईवीएम में दिक्कत आई। इससे वोटिंग बाधित हुई। हालांकि कुछ ही देर में ईवीएम में आई खराबी को ठीक कर दिया गया।
21 प्रत्याशियों का तकदीर का फैसला ईवीएम में बंद
इस उपचुनाव में मतदाता 21 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। एक लाख 72 हजार 775 मतदाताओं के लिए कुल 174 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं भी मतदान के लिए खासा उत्साह रहा। इस उपचुनाव को हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है। यही कारण है कि भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगाया। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के कृष्ण मिड्ढ़ा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला के बीच माना जा रहा है।