मदुरै,दक्षिण के राज्य तमिलनाडू के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार तमिलनाडु को रक्षा एवं एयरोस्पेस विनिर्माण उद्योग में निवेश का एक आकर्षक केंद्र बनाना चाहती है। मोदी ने कहा कि तमिलनाडु देश के सबसे प्रगतिशील औद्योगिक राज्यों में से एक है और रक्षा औद्योगिक गलियारे के मामले में भी अग्रणी राज्यों में हैं। यह राज्य केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य तमिलनाडु को एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के एक पसंदीदा केंद्र के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा, इससे एयरोस्पेस क्षेत्र में इंजीनियरिंग, डिजाइन, विनिर्माण और उससे जुड़ी गतिविधियों को बढा़वा मिलेगा। इसके साथ ही रक्षा औद्योगिक गलियारे से रोजगार सृजन भी होगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह तमिलनाडु में रक्षा साजोसामान विनिर्माण इकाइयों के लिए औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन किया था। मोदी ने कहा कि केंद्र की पोत आधारित विकास पहल के हिस्से के रूप में हाल ही में तूतीकोरिन बंदरगाह से पहले बड़े मालवाहक जहाज को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन बंदरगाह में अब दक्षिण भारत का ट्रांसशिपमेंट केंद्र (बड़े जहाज यहां माल उतार कर नए माल के साथ आगे बढ़ सकते हैं) बनाने और इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने की क्षमता है।