मेलबर्न,सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर रिकार्ड सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष एकल खिताब जीता है। विश्व के नंबर एक पुरुष एकल खिलाड़ी जोकोविच ने फाइनल में दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। फाइनल में जोकोविच के सामने नडाल लय में नहीं दिखे। इस जीत के साथ ही जोकोविच के खिताबों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। जोकोविच के नाम अब ओपन युग में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब हैं। जोकोविच ने फाइनल मैच में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने नडाल की सर्विस ब्रेक कर 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे सेट में बी उन्होंने सर्विस ब्रेक की और फिर 3-2 की बढ़त बनाते हुए सेट 6-2 से अपने नाम किया। अंतिम सेट में भी जोकोविच नडाल पर भारी पड़े और उन्होंने सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया। जोकोविक ने पिछली बार 2016 में आस्ट्रेलियन ओपन जीता था। दो साल बाद उन्होंने एक बार फिर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। नडाल ने 2009 में यह खिताब अपने नाम किया था।