माउंट माउंगानुइ,पहले दो एकदिवसीय मैच में जीत से उत्साहित टीम इंडिया यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। पहले दो एकदिवसीय मैच में शानदार जीत से भारतीय टीम इस मैच में भी जीत की प्रबल दावेदार है। पहले दोनो मैच में मेजबान न्यूजीलैंड बल्लेबाजी और गेंदबाली में कमजोर नजर आयी है, ऐसे में तीसरे एकदिवसीय में उतरने समय उसके ऊपर वापसी के लिए बड़ा दबाव रहेगा। कप्तान केन विलियमसन ने भी माना है कि टीम को बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी और गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो दस साल बाद न्यूजीलैंड में एकदिवीसीय सीरीज जीतेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने 2009 में यहां सीरीज जीती थी। भारत का इस मैदान पर दूसरा एकदिवसीय मैच होगा। इससे पहले सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में उसने 90 रन के अंतर से मेजबान टीम को हराया। वहीं, मेजबान टीम इस मैदान पर अपना आठवां एकदिवसीय मैच खेलेगी। मेजबान टीम को इस मैदान पर अब तक 7 एकदिवसीय में से केवल 3 में ही जीत मिली है जबकि 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा। उसने तीनों बार श्रीलंका को ही हराया है जिसमें 2 जीत इसी साल जनवरी के शुरुआत में मिलीं।
इस मैदान पर सबसे अधिक स्कोर न्यूजीलैंड ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर भारत की ओर से रोहित शर्मा ही शीर्ष स्कोरर हैं उन्होंने पिछले मैच में 87 रन की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से भारत को एक बार फिर उम्मीद रहेगी जिन्होंने पिछले एकदिवसीय में 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण को तेज गेंदबाज टेंट बोल्ट संभालेंगे। बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय में 43 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
आंकड़ों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड अपनी मेजबानी में भारत के खिलाफ 2013-14 में 5 मैचों की सीरीज 4-0 से जीती और विराट की कप्तानी वाली टीम अब उस हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। साल 1975-76 में पहली बार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज आयोजित की गई जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद 1980-81 में भी न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड में भारत ने अब तक 7 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं जिसमें उसने केवल एक बार 2008-09 में जीत दर्ज की। पांच मैचों की उस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से विजयी रही। इससे पहले साल 2002 में न्यूजीलैंड ने 7 मैचों की बड़ी सीरीज 5-2 से जीती। वहीं, 1998-99 (5 मैचों की) और 1993-94 (4 मैचों की) में सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। न्यूजीलैंड ने 2013-14 में 5 मैचों की सीरीज 4-0 से जीती। न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक कुल 103 एकदिवसीय खेले गए हैं जिसमें भारत ने 53 जीते हैं जबकि 44 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। एक टाई रहा जबकि 5 का परिणाम नहीं निकल सका।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों में बड़ी साझेदारियां बनाना पड़ेगी तभी वे जीत की उम्मीद कर सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, शुभमन गिल।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कोलिन डि , लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।