जकार्ता, भारत की पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत 350,000 डालर इनामी राशि के इंडोनेशिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। सिंधू ने महिला एकल में चीन की लि झूरेई को 22-24 21-8 21-17 से हराकर सत्र की जीत से शुरुआत की है। अब सिंधु का मुकाबला दूसरे दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में अनुभव साइना ने स्थानीय खिलाड़ी और 50वीं रैंकिंग पर काबिज दिनार दया अयुस्टीन के खिलाफ पहले गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 7-21 21-16 21-11 से जीत हासिल की।
साइना का सामना अब दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से होगा जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 4-0 का है। वहीं पुरूष एकल में आठवें वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 21-12 21-8 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी है। यहां उनकी टक्कर जापान के केंटा निशिमोटो से होगी। वहीं भारत के ही बी साई प्रणीत और शुभंकर डे पहले दौर में ही हार के साथ बाहर हो गये। प्रणीत को चीन के ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग ने 40 मिनट में बाहर कर दिया जबकि शुभंकर को डेनमार्क के पूर्व विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन ने 14-21 21-19 15-21 से हराया। स्थानीय खिलाड़ी और सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग ने भारत के पारूपल्ली कश्यप को 21-12 21-16 से
शिकस्त दी।