पेट्रा कवीटोवा की शानदार जीत, क्वितोवा ने रैकिंग अंकों के मामले में हालेप को पीछे छोड़ा

मेलबर्न,रोमानिया की सिमोना हालेप अब विश्व की नंबर एक खिलाड़ी नहीं रहेंगी। चेक गणराज्य की स्टार खिलाड़ी क्वितोवा के ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही हालेप को रैकिंग अंकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं नाओमी ओसाका और कैरोलिना प्लिसकोवा के पास भी अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है। साल के पहले खिताब की शुरुआत में 11 खिलाडिय़ों के पास शीर्ष रैंकिंग हासिल करने का मौका था। अब जिन खिलाडिय़ों के पास शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है उनमें सिर्फ प्लिसकोवा ही इससे पहले 2017 में शीर्ष रैंकिंग हासिल कर पाई हैं। वह तब यह उपलब्धि हासिल करने वाली चेक गणराज्य की पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। प्लिसकोवा को अगर दोबारा शीर्ष रैंकिंग हासिल करनी है तो शनिवार को खिताब जीतना होगा। हालेप 48 हफ्तों तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही लेकिन चौथे दौर में सेरेना विलियम्स के खिलाफ शिकस्त के बाद उन्होंने कहा कि यह उनकी प्राथमिकता नहीं है। हालेप ने कहा कि मुख्य लक्ष्य प्रत्येक मैच में जितना संभव हो उतना अच्छा खेलना है, जिस मैच में खेलू तो प्रत्येक मैच को जीतना, इसलिए रैंकिंग असल में मायने नहीं रखती। उधर, चेक गणराज्य की पेट्रा कवीटोवा अमेरिका की डेनिला कोलिंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस सेमीफाइनल में जीत के बाद उत्साहित नजर आयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *