मुंबई,बॉलीवुड में आज-कल वैसे तो बायोपिक या फिर सिरीज बनने का चलन जारी है, लेकिन इससे हटकर कुछ कॉमेडी फिल्में भी बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। ऐसी ही एक सिरीज फिल्म टोटल धमाल है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित कॉमेडी करती नजर आने वाली हैं। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धमाल’ सीरीज की यह तीसरी फिल्म है। ‘टोटल धमाल’ में अजय, अनिल और माधुरी के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा व पीतोबाश भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस प्रकार कहा जाए तो धमाल का मजा तीन गुना ज्याद बढ़ने वाला है। फिल्म में कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर भी नजर आएंगे। हाल ही में इस कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज किया गया जो कि सोशल मीडिया में भी छा गया है। फिल्म का ट्रेलर मस्ती भरा होने के कारण सभी को पसंद आ रहा है। इसमें कॉमेडी का भरपूर छौंका लगाया गया है। यह फिल्म अगले माह 22 फरवरी को रिलीज की जा रही है, तब देखना होगा कि आखिर यह दर्शकों को कितना लुभा पाती है।