नई दिल्ली,रेल मंत्री पीयूष गोयल को अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता की वजह इस बार का अंतरिम बजट भी गोयल ही पेश कर सकते हैं, जो 1 फरवरी को पेश होना है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने पीयूष गोयल को अस्थायी तौर पर वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अरुण जेटली जब तक अस्वस्थ हैं तब तक, या फिर जब तक वह फिर से वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का कामकाज देखने लायक न हो जाएं, वह बिना मंत्रालय के मंत्री बने रहेंगे। इसके पहले भी एक बार जब उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, तब भी पीयूष गोयल को ही अस्थायी तौर पर वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। ज्ञात रहे कि अरुण जेटली बीमार हैं और फिलहाल इलाज के लिए अमेरिका गए हुए हैं।