मुंबई, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिये। सचिन ने कहा कि इससे खेल का विश्व में अधिक प्रसार होगा। सचिन ने एक किताब के मुंबई में विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘क्रिकेटर होने के नाते मैं कहूंगा कि खेल का वैश्वीकरण होना चाहिए।” तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कुछ समय पहले मैं रियो ओलंपिक में था। मैंने थामस बाक (आईओसी अध्यक्ष) से बात की और उनसे कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए।”
सचिन ने कहा कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करना है तो अन्य टीमों को तैयारियों के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बाक इस बात से संशय में थे कि पांच दिवसीय क्रिकेट को कैसे ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है। क्रिकेट उन कुछेक खेलों में शामिल हैं जिसके कई प्रारूप हैं जैसे एकदिवसीय, टी20, टी10 और जब तक (आईओसी) क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करे तो हो सकता है कि तब तक पांच ओवरों का खेल भी शुरू हो जाए।” तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ क्रिकेटर होने के नाते मुझे लगता है कि यह खेल ओलंपिक में होना चाहिए। मैं निसंदेह ऐसा देखना चाहता हूं।