मेलबोर्न,ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ऐतिहासिक सिरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को कोई नकद पुरस्कार नहीं देने पर मेजबान आस्ट्रेलिया की आलोचना की है। उन्होंने कहा जिन खिलाड़ियों के सहारे वे भारी आय करते हैं, उन्हें ही पुरस्कार में कंजूसी दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उस पैसे के हिस्सेदार हैं, जिसकी कमाई में उनका योगदान होता है। उल्लेखीय है कि मैन आफ द मैच युजवेंद्र चहल और मैन आफ द सीरीज महेंद्र सिंह धोनी को मैच के बाद 500-500 डालर दिए गए। खिलाड़ियों ने बाद में यह राशि दान में दे दी। टीम को एडम गिलक्रिस्ट ने महज विजेता ट्राफी प्रदान की। गावस्कर ने मेजबानों की आलोचना की कि उन्होंने जीतने वाली टीम को कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया। गावस्कर ने कहा 500 डालर क्या हैं, यह शर्मनाक है कि टीम को सिर्फ एक ट्राफी मिली।
आयोजक प्रसारण अधिकारों से इतनी राशि कमाते हैं। वे खिलाड़ियों को अच्छी इनामी राशि क्यों नहीं दे सकते? आखिरकार खिलाड़ियों की बदौलत ही वे इतनी अधिक कमाई कर पाते हैं। उन्होंने कहा विम्बलडन चैम्पियनशिप में दी जाने वाली राशि को देखिए। कितनी भारी-भरकम होती है। उन्हें पैसे दिए जा सकते हैं, तो क्रिकेट खिलाड़ियों के मामले में ऐसा क्यों नहीं किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।