महाराष्ट्र के बीजेपी मंत्री का दावा, अगले 2-3 दिन में कर्नाटक में होगी बीजेपी की सरकार

बेंगलुरु, कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार से 2 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद से उथल-पुथल बढ़ गई है। एक ओर जेडी (एस) और कांग्रेस सरकार स्थिर होने की बात कह रही है वहीं बीजेपी नेता 2 से 3 दिन में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री राम शिंदे ने दावा किया है कि बीजेपी कर्नाटक में 2 से 3 दिन में सरकार बना लेगी। उधर, कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी का कहना है कि दो विधायकों के साथ छोड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा।
वहीं बीजेपी नेता राम शिंदे ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है। दो से 3 दिन में फैसला हो जाएगा और कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं कर्नाटक के डेप्युटी सीएम जी परमेश्वर ने कहा, हम कहते आए हैं कि बीजेपी हमारे विधायकों को लालच दे रही है लेकिन सरकार गिराने का उनका प्रयास फेल हो जाएगा। हमारी सरकार स्थिर है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, ‘अगर 2 विधायकों ने समर्थन वापस ले भी लिया, तो कुछ नहीं होने वाला हैं, मैं आज पूरी तरह से निश्चिंत हूं। मुझे मेरी ताकत पता है। पिछले हफ्ते से मीडिया में जो कुछ चल रहा है, मैं एंजॉय कर रहा हूं। खबर है कि कर्नाटक के हालातों पर दिल्ली में कांग्रेस की कोर कमिटी की बैठक होने वाली है, इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहने वाले है।
पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का भी कहना है कि बीजेपी लगातार अलोकतांत्रिक रवैया अख्तियार कर रही है लेकिन कर्नाटक में उनकी सरकार पर कोई संकट नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में पिछले दिनों से जारी उठापटक के बीच मंगलवार को राज्य के दो निर्दलीय विधायकों ने अचानक जेडीएस-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर ने सरकार से नाराजगी का इजहार करते हुए समर्थन वापसी की घोषणा की है।
अटकलों की मानें तो बीजेपी का प्लान है कि विधानसभा की कुल संख्या को ही घटाकर 207 तक ले आया जाए जिससे कि उसके 104 विधायक बहुमत में आ जाएं। इसके लिए पार्टी को करीब 16 सदस्यों के इस्तीफे चाहिए। अगर संभावित बागी विधायकों की नाराजगी का फायदा बीजेपी को मिल भी जाता है, तो भी उस कम से कम 16 विधायकों के इस्तीफे चाहिए होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *