नई दिल्ली,केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सवर्ण गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है। जहां उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में अगले शैक्षिक सत्र से हजारों सीट रिजर्व रखी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि जून में अगले सेशन में जब आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य जैसे संस्थानों में एडमिशन शुरु होंगे तो उनमें 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत हजारों सीटें होंगी। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री ने सरकार के फैसले को सामाजिक न्याय की दिशा में एक कदम बताया है।
बता दें, एचआरडी मिनिस्टर ने रविवार शाम (13 जनवरी 2019) को जयपुर में समारोह में कहा, यह आर्थिक न्याय और सामाजिक न्याय देने का एक क्रांतिकारी फैसला है। वहीं आपको बता दें, 12 जनवरी 2019 को सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए लाए गए 10 प्रतिशत आरक्षण बिल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है।