सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को दिया अतिरिक्त प्रभार, सात के तबादले

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने गुरूवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुये भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के (आईएएस) दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देने के साथ ही सात अन्य का तबादला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनीता भगनगर जैन को खाद्य सुरक्षा और चिकित्सा विभाग में तैनान किया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सुश्री जैन का स्थान लेंगे। प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास और सीईओ नोएडा अनुराग श्रीवास्तव को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण प्रशांत त्रिवेदी को आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यशवंत राव को मुरादाबाद मंडल का आयुक्त बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग की विशेष सचिव प्रीति शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा का सचिव बनाया गया है। अपर निदेशक (प्रशासन) एसजीपीजीआईएमएस जयशंकर नार्लीकर को आयुष विभाग का सचिव बनाया गया है। सुश्री सी इंदुमती को महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव शहरी विकास महेंद्र कुमार को पंचायती राज विभाग के सचिव होंगे। इसके अलावा निदेशक महिला कल्याण सुश्री वंदना वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। गुरुवार को जारी आदेश में संबंधित अधिकारियों से कहा कि सुश्री वर्मा को उनके पद से तुरंत हटा दिया जाए अन्यथा इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *