भिलाई की बेटी अमेरिका में मचा रही पॉप म्यूजिक से धूम

भिलाई,भिलाई में पली-बढ़ी ऐश्वर्या (ऐश) ओली इन दिनों अमेरिका में अपने पॉप संगीत से धूम मचा रही हैं। उन्होंने वहां और नार्वे में अपनी दमदार परफार्मेंस दी है और वर्तमान में वे अमेरिका में ही अध्यनरत हैं। छुट्टियों में अपने तालपुरी स्थित घर आई ऐश अपने शहर के लिए एक कार्यक्रम 4 जनवरी को पेश करने जा रही हैं।
ऐश ओली ने स्कूली शिक्षा में 10 वीं तक डीपीएस रिसाली से पढ़ाई करने के बाद अपने शौक और जुनून को निखारने अमेरिका का रुख किया और आगे की पढ़ाई वहीं से पूरी की। ऐश मूल रूप से पॉप सिंगर होने के अलावा गीतकार और कंपोजर भी हैं। वर्तमान में ऐश अमेरिका में पाश्चात्य संगीत पर एडवांस कोर्स कर रही है। इसके अलावा वे अमेरिका खास कर लॉस एंजेलिस व अन्य शहरों में अपनी सफल परफार्मेंस दे चुकी है। ऐश के पिता अनिल कुमार ओली भिलाई स्टील प्लांट से हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए हैं। सुर सम्राट मुहम्मद रफी को आदर्श मानने वाले अनिल भी संगीत में दखल रखते हैं और सुर साधना में लगे हैं। ऐश को संगीत के प्रति प्रेरणा अपने पिता से मिली है। बचपन में 4 साल की उम्र से उन्होंने भिलाई में ही भारतीय शास्त्रीय संगीत का विधिवत प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने स्कूल के अलावा भिलाई के कई कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर व वर्तमान की कुछ अन्य गायिकाओं के गीत प्रस्तुति किए।
ऐश का पाश्चात्य संगीत के प्रति रुझान 8 साल की उम्र से बढ़ाए जब उन्होंने कारपेंटर और केटी पैरी जैसे नामचीन सिंगर-कंपोजर को सुना। इसके बाद से उनका झुकाव पाश्चात्य संगीत के लिए होता गया और उन्होंने ना सिर्फ पाश्चात्य संगीत सीखा बल्कि अब वे खुद ही गीत भी लिखती हैं और कंपोज भी करती हैं। विदेश में अब तक वे नार्वे और अमेरिका में परफार्म कर चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका के टेलीविजन शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट और अमेरिकन आईडल (सीजन-2018) में भी भाग लिया है।
छुट्टियों में घर आईं ऐश अब इस्पात नगरीवासियों के परफार्मेंस देने जा रही हैं। ऐश का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रमुख मंचों पर परफार्मेंस देने के बावजूद अपने शहर में अब तक विधिवत परफार्मेंस नहीं देने का एक मलाल सा था,इसलिए इस बार उन्होंने परफार्मेंस के लिए अपने ही शहर को चुना है।
आज सजेगी अमेरिकन पॉप की महफिल
भिलाई से अमेरिका में पॉप म्यूजिक के क्षेत्र में धूम मचा रही ऐश ओली 4 जनवरी की शाम भिलाईवासियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगी। शाम 7 बजे से स्टील क्लब सेक्टर-8 में होने वाले इस आयोजन रिगालिया-पैसेफिक कोस्ट में विशुद्ध रूप से पाश्चात्य संगीत प्रस्तुत करेंगी। वहीं उनके पिता अनिल कुमार ओली भारतीय संगीत में डूबी अपनी आवाज से महफिल जमाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ताल डांस अकादमी की अम्बिका नायक होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *