बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीती तीन दिसंबर को गोकशी को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस को गुरुवार सुबह बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी और बजंरग दल के नेता योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है। योगेश राज एक महीने से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योगेश राज को बुधवार देर रात खुर्जा क्षेत्र के ब्रह्मानंद कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि योगेश राज हिंसक भीड़ को भड़काने का आरोप है। हालांकि इस हिंसा के एक माह के बाद भी 12 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बीते तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी चैकी क्षेत्र में गोकशी के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और युवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी।