नए साल में आमिर ने फैंस को यूं किया खुश

मुंबई,बालीवुड के परफेक्टनिस्ट हीरो आमिर खान ने नए साल में अपने फैंस को मायूस करने की बजाय उन्हें बधाई देकर और कुछ खास बातें शेयर कर खुश कर दिया है। दअरसल आमिर ने नए साल में 5 रेज्यूलेशन करने की ठानी है। अभिनेता ने इसकी जानकारी सोशल मीड‍िया पर खास पोस्ट के जरिए दी है। यहां बता दें कि साल 2018 आमिर खान के लिए खास नहीं रहा, क्योंकि उनकी फिल्म ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान बॉक्स ऑफ‍िस पर फ्लॉप रही। वैसे इस बात से सबक लेते हुए आमिर खान ने रेज्यूलेशन ल‍िस्ट ट्वीट की है। आमिर खान ने फैंस को नए साल की बधाई दी, उनकी ल‍िस्ट में पहला रेज्यूलेशन है, टॉप शेप में वापस आना। दूसरा, 2018 में हुई गलत‍ियों से सबक लेते हुए नई सीख लेकर आगे बढ़ना। तीसरा, अपनी बेस्ट फिल्म बनाना, चौथा, कुछ नया सीखना, पांचवा और आख‍िरी रेज्यूलेशन है, बच्चों, मां और पत्नी किरण के साथ ज्यादा से ज्यादा समय ब‍िताना। आमिर खान ने इसी के साथ माफी भी मांगी है। उन्होंने ल‍िखा, अनजाने में किसी को तकलीफ पहुंचाई है तो उसके ल‍िए मैं क्षमा चाहता हूं।छोटे पर्दे पर सत्यमेव जयते के साथ शुरुआत कर चुके अभिनेता ने कहा, “दोस्तों, आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) की हमारी अगली फिल्म 26 जनवरी को सुबह 11 बजे स्टारप्लस पर दिखाई जाएगी।”आमिर ने कहा, “यह कुछ ऐसी फिल्म है, जिसे किरण और मैंने बनाया है और जो हमारे बहुत करीब है। ‘रूबरू रोशनी’ को देखना न भूलें।” यह फिल्म स्वाति चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित है। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के साथ इस साल विफलता का सामना कर चुके आमिर ने एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस पर, आप क्या कर रहे हैं? मेरा मतलब है कि झंडा फहराने के बाद, क्योंकि मेरे पास आपके लिए एक योजना है।” बता दें मेगास्टार आमिर खान ने सोमवार को अपने नए प्रोडक्शन ‘रूबरू रोशनी’ की घोषणा की, जिसका प्रीमियर छोटे पर्दे पर होगा। आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर एक फीचर फिल्म का निर्माण किया है, जिसका प्रीमियर 26 जनवरी, 2019 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *