श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। पुलवामा के त्राल में हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से की गई गोलीबारी में दो जैश आतंकी ढेर हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने चारो ओर से इस स्थान को घेर लिया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।
गौरतलब है कि नए साल को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। आतंकी लगातार घाटी में हमला करने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा बलों को घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों के घुसने की खबर मिली। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने कश्मीर में अपने आतंकियों को भेजना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो बीते माह नौ दिसंबर को घाटी में अब्दुल रशीद गाजी को भेजा है। अब्दुल रशीद गाजी को जम्मू-कश्मीर में नए आतंकियों को तैयार करने, यहां तबाही मचाने की जिम्मेदारी दी गई है। बताया तो यह भी जा रहा है कि अफगानिस्तान का रहने वाला यह आतंकी आईईडी ब्लास्ट करने में विशेषज्ञ है। इससे पहले भी अब्दुल रशीद गाजी कई आतंकियों को हथियार चलाने, विस्फोट करने की ट्रेनिंग दे चुका है।