हिसार,हथियार की एक बड़े सप्लायर को पकड़ने के मामले में हांसी सीआईए टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा हिसार चुंगी से हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को चार पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस रिमांड मांगेगी। सीआईए टीम को मिली जानकारी के अनुसार यूपी से आया एक हथियार सप्लायर बैग में हथियारों को लेकर हिसार चुंगी पर खड़ा हुआ था। हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे हिसार चुंगी से हिरासत में ले लिया तथा उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें सिर्फ चार 315 बोर की पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस मामले में पुलिस द्वारा यूपी के कैराना स्थित मलिकपुर के रहने वाले मुरसलीन को गिरफ्तार किया गया है हाउस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए इंचार्ज कप्तान सिंह ने बताया कि युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा किया कि वह इससे पहले भी क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई कर चुका है। उन्होंने बताया कि कोर्ट से मुरसलीन का रिमांड मांगा जाएगा एवं रिमांड में पूछताछ करने में अन्य पहलू सामने निकलकर आएंगे।