सलमान और शाहरुख ने ‘करण अर्जुन’ के दिनों की याद ताजा करती फोटो शेयर की

मुंबई,बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और फिल्मी दुनिया के किंग खान शाहरुख जब एक साथ होते हैं तो उनके फैंस का उत्साह चार गुना ज्यादा हो जाता है। ऐसे में सलमान और शाहरुख ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दिनों को एक बार फिर याद किया है। दरअसल सलमान ने फिल्म ‘करण अर्जुन’ देखते हुए शाहरुख के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसे जबरदस्त लाइक मिले हैं। यहां आपको बतला दें कि इस तस्वीर में सलमान और शाहरुख एक दूसरे के गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें सलमान ने लिखा है कि ‘करण प्लस अर्जुन..खूबसूरत यादें, शाहरुख।’ गौरतलब है कि वर्ष 1995 में आई इस फिल्म के बाद दोनों दोस्तों ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया। इसके बाद दोनों के बीच करीब एक दशक पहले मतभेद होने की भी खबरें चलीं और इन्हें देखते हुए दोनों को अलग-अलग दिखाया जाने लगा। लंबे इंतजार के बाद हाल ही में सलमान ने शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ में एक कैमियो किया, जिससे यह तय हो गया कि दोनों के बीच में कुछ भी मतभेद जैसी स्थिति नहीं है। बहरहाल अब तो दोनों साथ-साथ नजर आ रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक फनी वीडिया भी लोगों को आकर्षित कर रहा है, दरअसल इसमें दोनों हीरो फनी मूड में गाना गाते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि ये दोनों बिग बी अमिताभ की फिल्म सत्ते पे सत्ता का मशहूर गाना ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया’ गाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *