नई दिल्ली, लोकसभा में राफेल पर बहस के दौरान संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में AIADMK के 26 सांसदों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 5 दिन के लिए निलंबित कर दिया और संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसके साथ-साथ कांग्रेस सांसदों को सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के लिए फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि संसद में ऐसा बर्ताव शोभनीय नहीं है।