भोपाल,मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बचत पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा को क्रियान्वयन करा दिया है। बुधवार से मध्यप्रदेश में फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने रोस्टर चार्ट बनाकर प्रदेश के सभी जिलों में भेज दिया है। डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की कार्मिक शाखा ने मंगलवार को सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक बार अवकाश दिया जाएगा। कार्यालय में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
थाना प्रभारी के अधिकार सीमित
साप्ताहिक अवकाश थाना प्रभारी अपने स्तर पर निरस्त नहीं कर सकेंगे। थाना प्रभारी को लगता है कि फीलड में तैनात पुलिसकर्मियों के अवकाश को निरस्त करना है, तो वह पुलिस अधीक्षक से पूर्व अनुमति लेंगे। उसके बाद ही पुलिस कर्मियों का अवकाश निरस्त किया जा सकता है। कानून व्यवस्था की स्थिति में जरूरत पड़ने पर पुलिस अधीक्षक की मंजूरी लेकर थाना प्रभारी अवकाश निरस्त कर पाएंगे।