मेलबोर्न,स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनसिस की जोड़ी ने टेनिस इतिहास के एक अहम मुकाबले में फ्रांसेस टिफोई और सेरेना विलियम्स की अमेरिकी जोड़ी को सीधे सेटों में 4-2, 4-3 से हरा दिया। सेरेना और सर्वकालिक महान खिलाड़ी फेडरर की जोड़ियों का मिश्रित युगल में रोमांचक मुकाबला हुआ पर अंत में फेडरर अपनी जोड़ीदार के साथ जीत गये। इस अहम मुकाबले को देखने के लिए 14 हजार से अधिक प्रशंसक पहुंचे थे। यह टूर्नामेंट का एक नया रिकॉर्ड भी है। इससे पहले एकल में सेरेना और फेडरर दोनों ने अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीते थे। मिक्स्ड युगल का मैच जीतकर स्विट्जरलैंड ने 2-1 से जीत हासिल की।
सेरेना ने 23 जबकि फेडरर ने 20 बार एकल खिताब जीते हैं। यानी दोनों के पास संयुक्त रूप से खिताब हैं। यह दोनों ही संयुक्त रूप से 629 सप्ताह तक विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी रहे हैं। सेरेना 319 और फेडरर 310 हफ्ते तक रैंकिंग में नंबर-1 पर रहे। दोनों खिलाड़ी 14 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे।