मुंबई,यूं तो बिग बॉस सीजन 12 की बिनर बनकर दीपिका इब्राहिम ट्रॉफी ले जा चुकी हैं, लेकिन इसके साथ ही अनेक सवाल भी उठ रहे हैं और अलग-अलग तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। यहां बात हम दीपक ठाकुर को प्राइज मनी मिलने की कर रहे हैं। दरअसल जब दीपिका, श्रीसंत और दीपक ठाकुर टॉप 3 में शामिल होते हुए विजेता के बनने का इंतजार कर रहे थे, तभी बिग बॉस ने उन्हें 20 लाख रुपए की प्राइज मनी लेने और इस दौड़ से बाहर होने का ऑफर दिया। दीपक ठाकुर ने 20 लाख की प्राइज मनी ले ली और विजेता की दौड़ से बाहर हो गए। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने घोषणा करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा एग्जिट अमाउंट है। सलमान का यह कहना था कि बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी प्रीतम सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 25 लाख रुपये की प्राइज मनी तो वो खुद अपने साथ ले गए थे, फिर यह सबसे बड़ी प्राइज मनी कैसे हो सकती है। इस आशय के प्रीतम वाले ट्वीट पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यह तो क्रिएटिव टीम की गलती है। मैं खुद भी यही कह रही थी। बहरहाल दीपक ठाकुर तो बीस लाख लेकर खुश हैं और कह रहे हैं कि उनका मुकाबला आखिर में श्रीसंत और दीपिका से था, जो पहले से काफी फेमस हस्ती हैं, ऐसे में जीतने का चांस कम ही था, इसलिए घर-परिवार की स्थिति देखी और यह निर्णय ले लिया। बहरहाल दीपक के फैंस तो यही कह रहे हैं कि उसने बिग बॉस के घर में रहते हुए करोड़ों लोगों के दिलों को जीता है, यह उसके लिए कम बात नहीं है, पैसों का क्या इससे ज्यादा भी कमाए जा सकते हैं, लेकिन प्रसिद्धि पाना तो मुश्किल ही होता है।