प्रधानमंत्री राफेल मुद्दे पर मुझसे 20 मिनट बहस कर लें – राहुल गांधी

नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 मिनट तक बहस की दी चुनौती. राहुल गांधी ने कहा ‘क्या आपने ऑडियो टेप सुना है. गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर बोल रहे कि उनके पास राफेल की फ़ाइल है और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. गोवा के मंत्री कहते हैं कि चीफ मिनिस्टर ने कैबिनेट की मीटिंग में बोला है. सवाल है पर्रिकर के बेडरूम में कौन सी फ़ाइल है?’
एक प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि जेटली जी कहते हैं कि 1600 करोड़ का नंबर कहां से आया? 58000 करोड़ को 36 से भाग कीजिये 1600 करोड़ का नंबर वहीं से आया है. राहुल ने कहा कि मनोहर पर्रिकर किस बात के लिए देश के प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि 526 करोड़ का जवाब आपने दिया. दाम बदला गया 526 करोड़ से 1600 करोड़. जेटली जी ही बता रहे हैं, क्या इस पर एयरफोर्स ने ऑब्जेक्शन किया है.
राहुल ने कहा ‘डबल ए’ को मोदी ने कॉन्ट्रैक्ट दिया. जितनी सच्चाई को छुपाएंगे उतनी सच्चाई बाहर आएगी. संसद में राफेल पर चर्चा हो रही है, लेकिन रक्षा मंत्री नहीं बोल रही हैं. पीएम नहीं बोल रहे हैं. जेटली जी बोल रहे हैं. मोदी छुप नहीं सकते हैं.’
राहुल ने कहा ’28 अगस्त 2007 के आरएफपी में साफ लिखा है हथियार के साथ क्या होगा. राडार से लेकर मिसाइल तक. चौकीदार चोर है. 2019 में कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराएंगे. पूरी प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई गई है. पता नहीं मोदी कौन से दुनिया में हैं कह रहे हैं कि हमसे नहीं पूछा जा रहा है. सवाल उन्हीं से पूछा जा रहा है. पीएम को हर सवाल का जवाब देना चाहिए. अगर जेटली जी कह रहे हैं कि दाम घटा तो जहाज कम क्यों लिया?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *