मुंबई,फिल्म बाहुबली जिस किसी ने भी देखी होगी उसे भल्लालदेव का किरदार जरुर ही याद होगा। अब यदि वो किरदार नाना पाटेकर की जगह किसी फिल्म में आपको देखने को मिल जाए तो आप क्या करेंगे। दरअसल पटकथा लेखक एवं निर्देशक फरहाद समजी का कहना है कि ‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबाती उनकी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में खतरनाक रोल करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि पहले इस फिल्म में नाना पाटेकर यह भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह राणा अभिनय करते नजर आएंगे। दरअसल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा मीटू कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद नाना पाटेकर ने खुद ही फिल्म छोड़ दी थी। इससे पहले राणा मुंबई में नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके थे। फरहाद इससे आगे कुछ बताने की स्थिति में नजर नहीं आए हैं, क्योंकि उनका तो यही कहना है कि ‘मुझे तो यही लगता है कि उनकी भूमिका के बारे में यहां बात करना जल्दबाजी होगी।’ बहरहाल ये तो वो बता ही देते हैं कि ‘एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते राणा नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में वाकई एक खतरनाक किरदार करते नजर आएंगे।’ गौरतलब है कि इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।