भोपाल,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे गौमाता प्रदेश की सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए। प्रदेश के हर जिले में जल्द से जल्द गौशालाओं का निर्माण हो और उन्हें वहां रखा जाये।
मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने संभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा, ”प्रदेश के हर जिले में गौशाला का निर्माण जल्द होना चाहिए। ये कांग्रेस का वचन पत्र का मामला ही नहीं है। यह मेरी भावना भी है।
उल्लेखनीय है, कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने ‘वचन पत्र में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलेगी और संचालन हेतु अनुदान देगी। प्रदेश में गौवध पर प्रतिबंध है, जिसके कारण राज्य में गौवंश प्रदेश में बहुतयात में उपलब्ध है।