दुबई,भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैंकिग में जबरदस्त छलांग लगाई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच बने बुमराह आईसीसी रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर आने के साथ ही 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं। बुमराह ने अब तक नौ मैच में 21.02 के औसत से 48 विकेट लिए हैं, जिससे वह डेब्यू ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गये हैं। इससे पहले भारत के दिलीप दोषी ने 1979 में 40 विकेट लिए थे।
वहीं गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा आईसीसी रैंकिंग में लगातार नंबर एक गेंदबाज़ बने हुए हैं। वहीं बल्लेबाजी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ बने हुए हैं। वहीं ऑलराउंडर की रैंकिंग में भारत के ही रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर एक पर कायम है जबकि न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे कर तीसरे नंबर पर कब्जा किया है।