नई दिल्ली,जेट एयरवेज ने सीमित अवधि के लिए अपनी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये में 30 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की। कंपनी ने त्योहारी सीजन पर इस विशेष छूट की पेशकश की है। जेट एयरवेज ने कहा है कि मंगलवार की मध्यरात्रि तक क्रिसमस ऑफर के तहत सभी बुकिंग माध्यमों से छूट वाले टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह विशेष छूट एक तरफ और दोनों तरफ की यात्राओं और बिजनस एवं इकॉनमी दोनों श्रेणियों पर लागू होगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह छूट सात जनवरी से प्रभावी होगी। वहीं घरेलू यात्रियों के लिए यह छूट श्रेणी के आधार पर एक जनवरी और आठ जनवरी से प्रभावी होगी। सीधे कंपनी की वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर अन्य लाभ जैसे हर फ्लाइट बुकिंग पर 250 बोनस प्वाइंट और बुकिंग के 24 घंटे के भीतर कैंसलेशन पर जीरो शुल्क का लाभ उठाया जा सकता है।