MP में आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 2 हजार बढ़ा, घोटालों की जांच तेज,कई अफसरों को हटाया

भोपाल,सत्ता संभालते के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई बड़े निर्णय लिये। दिनभर अफसरों की बैठक ली उनसे वन-टू-वन चर्चा भी की। शिवराज सरकार हुए ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच ने भी ज़ोर पकड़ लिया है। वहीं, व्यापमं को बंद करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। नाथ ने आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 2 रुपये महीने बढ़ोतरी कर दी। प्रशासनिक सर्जरी के तहत छिंदवाड़ा एसपी का तबादला किया गया। रीवा कमिश्नर को मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया। वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव को सांची विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार सौंपा गया है…
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 से ज्यादा आईएएस और आईपीएस अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल करेंगे। मंगलवार को प्रदेश के प्रसिद्ध ई-टेंडर घोटाले मामले में सीईआरटी यानी कि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने 11 हार्डडिस्क में एमपीएसईडीसी से डाटा ज़ब्त किया है । इस जांच के दायरे में प्रदेश के कई अफसर और कर्मचारी आ सकते हैं। ईओडब्ल्यू ने सीईआरटी से जांच करने का आग्रह किया था। सीईआरी राष्ट्रीय स्तर पर कंप्यूटर और तकनीकी जांच के लिए नोडल जांच एजेंसी है जो केंद्र सरकार के अधीन काम करती हैं। पता चला है कि करीब 9 सरकारी टेंडर्स की जांच के लिए सीएस की ओर से ईओडब्ल्यू को जांच के लिए कहा गया था। ये सारे टेंडर तत्कालीन सरकार ने रद्द कर दिए थे, लेकिन शिकायत यह की गई थी कि इन डेंटर्स में मेनिपुलेशन किया गया है। इन टेंडरों की कीमत 3 हज़ार करोड़ से ऊपर है। कांग्रेस का आरोप है कि घोटाला करीब 40 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का है।
छिंदवाड़ा कलेक्टर रहे चौधरी को लूप लाइन भेजा
मनोज राय छिंदवाड़ा के नए एसपी
छिंदवाड़ा, जबलपुर कलेक्टर रहे व रीवा के कमिश्नर महेश चौधरी को हटा दिया गया है। उन्हें मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है। मनोज राय को छिंदवाड़ा एसपी बनाकर भेजा गया। दूसरी कड़ी में बुधवार को 35 से अधिक आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की जा सकती है। इनमें कुछ जिला कलेक्टर और मंत्रालय स्तर पर प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों के नाम होंगें। शिवराज सरकार में पदस्थ अफसरों पर भी गाज गिरना तय मानी जा रही है।
यह कलेक्टर बदले जाएंगे
इंदौर, भोपाल, सागर, सीधी, रीवा समेत लगभग दस कलेक्टरों को बदलने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने ऐसे अफसरों की सूची बहुत पहले ही बना ली थी,जो भाजपा के फेवर में काम कर रहे थे। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान ही नाथ ने दो टूक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि 11 के बाद 12 भी आता है। जनसंपर्क विभाग के संचालक आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह, नगर निगम भोपाल के आयुक्त अवनीश लवानिया भी बदले जाएंगे। आशुतोष शिवराज सिंह चौहान के भांजे दामाद हैं, जबकि लवानिया पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं।
मोहंती होंगे नए मुख्य सचिव
बसंत प्रताप सिंह 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। नियमानुसार उन्हें एक सेवावृद्धि और मिल सकती है, लेकिन नाथ इसके पक्ष में फिलहाल नहीं हैं। सीएस के नाम के लिए एसआर मोहंती,आरएस जुलानिया, एम गोपाल रेड्डी शामिल हैं। एसआर मोहंती और प्रभांशु कमल का नाम सबसे आगे है। 1982 बैच के आईएएस मोहंती अपर मुख्य सचिव हैं औऱ माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन हैं। मोहंती को दिग्विजय सिंह का करीबी अफसर माना जाता है। भाजपा ने मोहंती काफी लंबे वक्त तक हाशिये पर रखा। जीएडी विभाग में अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल 1985 कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। हमीदिया अस्पताल में मरीज़ की आंख कुतरे जाने के बाद हुई कार्रवाई के बाद प्रभांशु कमल को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया गया था।
कलनाथ ने व्यापमं की जांच के दिए निर्देश
शिक्षा व भर्ती से जुड़ा व्यापमं घोटाला फिर गर्मा गया है।छात्रों ने भोपाल में हंगामा किया और फिर सीएम कमलनाथ से मुलाक़ात कर घोटाले की जांच की मांग की। सीएम ने तत्काल प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल को इस संबंध में ध्यान देने का निर्देश दिया है। विधायक कुणाल चौधरी छात्रों से मिलने पहुंचे और फिर उन्होंने इन छात्रों की मुलाक़ात सीएम कमलनाथ से कराई।
पुलिस की सर्जरी भी होगी
मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक ऋषि प्रसाद शुक्ला भी जल्द बदले जाएंगे। डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे डीजी राजेंद्र कुमार हैं। 1985 बैच के आईपीएस राजेंद्र कुमार वर्तमान में लोक अभियोजन के डायरेक्टर हैं। 1984 बैच के वीके चौधरी, वीके सिंह, संजय चौधरी औऱ 1986 बैच के शैलेंद्र श्रीवास्तव के नाम भी रेस में चल रहे हैं।
किसानों ने माना मुख्यमंत्री का आभार
मप्र के किसानों ने कर्जमाफी से उत्साहित होकर खुशी जताई है। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ से मंत्रालय में भेंट की। किसानों ने कर्ज माफी के ऐतिहासिक निर्णय के लिये मुख्यमंत्री श्री नाथ के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
2000 रुपये वेतन बढ़ाया
कमलनाथ ने आशा कार्यकर्ताओं से किया गया वादा निभाते हुए उनका वेतन दो हजार रुपये महीने तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि चुनाव से पहले नाथ ने यह वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *