99% वस्तुओं को 18% स्लैब में लाएंगे – मोदी

कल्याण/मुंबई,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जल्द ही 99% उपभोक्ता वस्तुओं को 18% जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रिपब्लिक समिट में संकेत दिए कि 28% टैक्स स्लैब में सिर्फ लग्जरी और कुछ अन्य वस्तुओं को रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आम आदमी के इस्तेमाल की ज्यादातर वस्तुओं को 18% या इससे कम के टैक्स स्लैब में रखने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जीएसटी को कारोबारियों के लिए आसान बनाने की कोशिशें भी जारी हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में लंबे समय से जीएसटी की मांग की जा रही थी। मुझे खुशी है कि इसके लागू होने से व्यापार में विरोधाभास खत्म हुए हैं और टैक्स सिस्टम मजबूत हो रहा है। इससे अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश में पहले इसे सामान्य बात समझा जाता था। कंपनियां लोन नहीं चुकाती थीं तो उनके मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। क्योंकि, कुछ विशेष लोग उन्हें सुरक्षा देते थे।
उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए काम कर रही है। साल 2014 तक सिर्फ 55% घरों में गैस कनेक्शन थे। इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशा जा रहा है। अब नए भारत का निर्माण जारी है।

कल्याण में मेट्रो रेल मार्ग का किया शिलान्यास

????????????????????????????????????

मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई से सटे कल्याण में दो मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में रही सरकारों ने जो कार्य नही किये वो कार्य हमने साढ़े चार साल में कर दिए अनेकों विकास परियोजनाएं शुरू है और कई प्रस्तावित है, पिछली सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मात्र 25 लाख घर और हमारी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तेजी से घरों का निर्माण किया जा रहा है और हमने अबतक 1 करोड़ 25 लाख यानी पिछली सरकार से पांच गुना घरों का निर्माण किया और 2022 तक सबको पक्का घर मिल जाएगा यह हमारा लक्षय है, इससे पहले पीएम मोदी मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचे. उन्होंने यहां एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजभवन में एक किताब ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ का विमोचन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी कल्याण में फड़तरे मैदान पर आयोयजत कार्यक्रम में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहिसर-मीरा भायंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का रिमोट के जरिये शिलान्यास किया. आपको बता दें कि ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच की अनुमानित लागत 8,416 करोड़ रुपये है. 24.9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे. पूरी प्रणाली छह कोच की मेट्रो रेल के मुताबिक तैयार की जाएगी. 2021 तक इस मार्ग से 2.29 लाख लोगों के रोजाना सफर करने की उम्मीद है. जबकि दहिसर-मीरा भायंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ 10.3 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें आठ स्टेशन होंगे और इसकी अनुमानित लागत 6,607 करोड़ रुपये है. इस मार्ग के 2022 तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण मुंबई नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) करेगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *