राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन 24 को

जयपुर, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने नए मंत्रिमंडल का गठन 24 दिसंबर को कर सकते है इसके लिए बाकायदा राजभवन में तैयारियां शूुरू हो चुकी है। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण देने की तैयारियां की जा रही है।
मुख्यमंत्री गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के शपथ लेने के बाद दोनो नेताओं से मंत्रिमंडल गठन को लेकर मशक्कत शुरू कर दी है। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में गहलोत और पायलट खेमे के आधे आधे मंत्री होंगे, लेकिन फिलहाल मंत्रिमंडल का गठन होने वाले लोकसभा चुनाव के हिसाब से किया जाएगा वहीं मंत्री बनने के लिए कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा कद्दावर नेता कतार में लगे हुए है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जहां पार्टी का कमजोर प्रदर्शन हुआ है वहां भी पार्टी फोकस करेगी और लोकसभा चुनाव को देखते हुए जीते हुए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देगी। पार्टी विधानसभा चुनाव के टिकट वितरनण की तरह मंत्रिमंडल में भी मुस्लिम विधायकों का दमदार प्रतिनिधित्व रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *