सारा का आत्मविश्वास, विनम्रता और आकर्षण देखकर खुश है शर्म‍िला

मुंबई,गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का कहना है कि वह अपनी पोती सारा अली खान का आत्मविश्वास, विनम्रता और आकर्षण देखकर बेहद खुश होती हैं। अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का कहना है कि वह अपनी पोती सारा अली खान का आत्मविश्वास, विनम्रता और आकर्षण देखकर बेहद खुश होती हैं।
सारा पर मुझे गर्व है
शर्मिला ने कहा, “मैं उसके आगाज (फिल्म ‘केदारनाथ’ से) को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उससे बहुत प्रभावित हूं। मैं यह समझ नहीं पाती कि उसके आत्मविश्वास को देखकर मुझे हैरानी क्यों होनी चाहिए। चाहे वह ‘कॉफी विद करण’ हो या राजीव मसंद को दिया साक्षात्कार उसका आत्मविश्वास, विनम्रता और आकर्षण देख मुझे बेहद खुशी होती है। जिस तरह से वह उभर कर आई है, यह देखना अभिभूत कर देने वाला है। उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। ”
शर्मिला ने कहा, “दो खूबसूरत बच्चों पोता (तैमूर) और नातिन (इनाया) की मौजूदगी से निश्चित रूप से मेरी खुशी बढ़ी है। मैं जितना उन्हें मिल सकती हूं मिलती हूं, लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि हम अलग-अलग शहरों में रहते हैं। मैं इतना जरूर कहना चाहूंगी कि उन्हें देखकर मुझमें फिर से एक नई ऊर्जा आ जाती है, उत्साहित हो जाती हूं। तैमूर और इनाया के इर्द-गिर्द होने से सच में मुझे खुशी होती है और जैसा कि मैंने कहा कि मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा वक्त उनके साथ गुजार सकूं।”
पटौदी पर बायोपिक को लेकर उत्साहित
शर्मिला अपने पति नवाब मंसूर अली खान पटौदी पर बायोपिक को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “देखिए, यह इस पर निर्भर करेगा कि जहाज का कप्तान कौन है, निर्माता और निर्देशक। मेरा मानना है कि उनके जीवन में जो उतार-चढ़ाव व रोचक घटनाएं हुई उस हिसाब से यह एक अच्छी कहानी है। पिता का निधन होना, एक आंख खो देना, उसके बाद उनका औसत 60 से 30 पर आ गया, इतनी कम उम्र में इतना सब सहना पड़ा। मुझे नहीं लगता कि कोई और इन सबसे से सहजता से निपट पाता। आंख दुर्घटना के बाद उन्होंने न केवल बल्लेबाजी की बल्कि क्षेत्ररक्षण भी किया। मेरे ख्याल से वह एक असाधारण खिलाड़ी थे। भगवान जानते हैं कि अगर उनके दोनों आंख होते तो फिर वह कितनी उपलब्धि हासिल कर लेते।” उन्होंने कहा कि जिंदगी ने उन्हें जो कुछ दिया है उसके लिए वह आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *