पटना,पत्नी से खफा लालू पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उन्होंने जीने का तरीका बदला है, तेवर नहीं। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें के माध्यम से एक गाने के जरिए उन्होंने अपनी बातें रखी हैं। गीत के बोल कुछ यूं हैं, ‘घायल परिंदा है तू, दिखला दे जिंदा है तू, बाकी है तुझमें हौसला, तेरी जुनूं के आगे अंबर पनाहें मांगे, करता है जो तू फैसला’
पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेज प्रताप समर्थकों और लोगों को ट्विटर के जरिए अक्सर संदेश देते हैं। ताज़ा ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा, ‘हिम्मत जुनून हौसला आज भी वही है, मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं।’
तेज प्रताप ने अपने इस ट्वीट में एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें के माध्यम से उनके अलग-अलग अंदाज दिखाए गए हैं। इसमें एक गाने के जरिए उन्होंने अपनी बातें रखी हैं। गीत के बोल कुछ यूं हैं, ‘घायल परिंदा है तू, दिखला दे जिंदा है तू, बाकी है तुझमें हौसला, तेरी जुनूं के आगे अंबर पनाहें मांगे, करता है जो तू फैसला।’
सुखविंदर और श्रेया घोषाल के गाए हालिया रिलीज हुई ‘संजू’ फिल्म के इस गाने के माध्यम से उन्होंने एक बार फिर यह बताने की कोशिश की है कि वो अपने फैसले पर अडिग हैं। तेज प्रताप ने 2 नवंबर को पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी थी। उनके इस कदम से उनके माता-पिता (लालू यादव-राबड़ी देवी) और परिवार के अन्य लोग काफी परेशान हैं।