फिर कॉमेडी करते नजर आएंगे जॉन अब्राहम

मुंबई,बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में जॉन अब्राहम का नाम शामिल किया जाता है। जॉन अब्राहम को लेकर खबर आ रही है कि वो इलियाना डिक्रूज स्टारर ‘पागलपंती’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अरशद वारसी और अनिल कपूर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बजमी कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग साल 2019 के जनवरी माह से शुरू होने वाली है। वैसे आपको बतला दें कि फिल्म पागलपंती में जॉन और इलियाना मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी आधारित होगी जो कि भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक के प्रॉडक्शन में बन रही है। फिल्म की शूटिंग लंदन में करीब 50 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन्स पर होगी। जॉन और इलियाना का रोमांस फिल्म में देखने लायक होगा। जबकि अनिल और अरशद फिल्म अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्देशक अनीस बजमी इन दिनों लंदन में फिल्म की रेक्के में व्यस्त हैं। जॉन इससे पहले साल 2015 में आई कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम बैक’ में अनीस के साथ काम कर चुके हैं, इसलिए दोनों में अच्छी केमेस्ट्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *