भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महानतम खिलाडी मिताली 36 की हुई

नई दिल्ली,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज सोमवार को 36 साल की हो गयीं। 17 साल की उम्र से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली मिताली का प्रदर्शन लगातार निखरता गया है। हाल ही में वेस्ट इंडीज में हुए टी-20 विश्वकप में उन्होंने दो अर्द्धशतक लगाए थे। पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी उन्हें वेस्ट इंडीज के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलने दिया गया। यह मुकाबला भारतीय टीम हार गयी। इससे हुआ विवाद अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महानतम खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। मिताली ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया और सात साल के बाद 17 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में मिताली ने नाबाद 114 रन बनाये। मिताली राज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता।
मिताली ने अपने करियर में 197 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 51 की औसत, 7 शतक और 51 अर्द्धशतकों की मदद से 6650 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 1 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ कुल 663 रन बनाए हैं। मिताली का टी-20 मैचों में प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। 85 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में मिताली ने 37 की औसत से 2283 रन बनाए हैं। यह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के कुल टी-20 रनों से ज्यादा है। अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में मिताली ने विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 407 गेंदों में 214 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में वह तकरीबन 598 मिनट तक मैदान में रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *