नोरा के ‘दिलबर-दिलबर’ का अरबी वर्जन देख फैंस हुए दीवाने

मुंबई,बॉलिवुड के मौजूदा साल के सुपरहिट गानों में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ‘दिलबर-दिलबर’ सॉन्ग भी शुमार किया जाता है। इस गाने में नोरा फतेही का बैले डान्स लोगों को दीवाना बनाता है। कहा जाता है कि जब से नोरा ने यह गाना किया है तब से उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। यहां बात हम इस गाने के अरबी वर्जन की कर रहे हैं, जिसमें नोरा ने बहुत ही अलग अंदाज में गाने को पेश किया है। सफल मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं नोरा ने अब इस गाने का अरबी वर्जन पेश कर एक तरह से अपने फैंस को दीवाना बनाने का दूसरा अवसर ले लिया है। खास बात यह है कि अरबी वर्जन में नोरा ने अपनी आवाज भी दी है। इस गाने को मोहसिन तिजाफ ने कंपोज किया जबकि इसे लिखा है खलिफा मेनानी और अशरफ आरब ने। गौरतलब है कि यह गाना पहली मर्तबा सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था, तब यह सुपरहिट रहा है, इसके बाद नोरा पर फिल्माया गया तब भी यह सुपरहिट रहा और अब सइका अरबी वर्जन धूम मचा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *