सतना, सतना जिला अस्पताल में उसवक्त सनसनी फैल गयी जब एक 40 वर्षीय घायल महिला हाँथ में तलवार लेकर जिला अस्पताल पहुची। महिला के सर पर चोट लगी थी और हाँथ में तलवार किसी बड़ी वारदात की आशंका से इनकार नही कर रही थी। घटना के बारे में जब जानकारी सामने आयी तो घायल महिला का हौसला काबिले तारीफ था। पता लगा कि हमलावर की तलवार छीनकर यह घायल महिला अपना इलाज कराने खुद जिला अस्पताल पहुचीं थी। घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुची लेकिन तबतक हमलावर आरोपी फरार हो चुका था।
जानकारी के अनुसार मामला कोलगवां थाना अंतर्गत वरदह डी इलाके का है जहां 40 वर्षीय महिला बेला चैधरी जब खेत में चारा काट रही थी तभी पीछे से पड़ोस में रहने वाले कल्लू चैधरी ने बेला के सर पर तलवार से हमला कर दिया। घायल महिला ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया और उससे तलवार छींन ली लेकिन तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घायल महिला ने हौसला दिखाया और आरोपी की तलवार छीनकर अस्पताल जा पहुंची। फिल्हाल पुलिस हमलावर आरोपी कल्लू की तलाश में जुट गई है।