सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल

बड़वानी,मध्यप्रदेश के बड़वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग -3 पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्कार्पियो में सवार लोग रतलाम के सैलाना के रहने वाले थे।
यह हादसा बरुफाटक के पास हुआ। स्कॉर्पियो ठीकरी थाना क्षेत्र के बरुफाटक के पास डिवाइडर को जंप कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि स्कार्पियो बुरी तरह चकनाचूर हो गई। उसमें सवार तीन लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया। गाड़ी में रतलाम के सैलाना का परिवार सवार था। ये लोग शिर्डी जा रहे थे। गाड़ी में सवार प्रकाश पारगी, सुदीप राय माथुर और संतोष की मौत हो गई। हरी दास बैरागी, प्रकाश सिसोदिया और दिनेश परमार घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है। उज्जैन के पास डाभला में हुए एक अन्य हादसे में एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। दमकल की दो गाड़ियों ने आ कर आग बुझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *